मंत्री धन सिंह रावत की गाड़ी पलटी , मंत्री सुरक्षित , सड़क में पाला होने के चलते हुई दुर्घटना।
पौड़ी/देहरादून। स्वास्थ मंत्री डॉ धन सिंह रावत के वाहन का हुआ एक्सीडेंट । थलीसैण पौड़ी से देहरादून आ रहे थे स्वास्थ्य मंत्री ।
धन सिंह रावत के साथ यू ची एफ
चेयर मैन मातवर सिंह रावत जिला सहकारी बैंक पौडी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत उनका स्टाफ सवार था।
सड़क पर पाला होने के चलते मंत्री का वाहन पलटा दुर्घटना के बावजूद मंत्री सुरक्षित हैं। ऐसे में किसी तरीके के घबराने की जरूरत नहीं है । एक्सीडेंट की खबर मिलने के बाद मंत्री धनसिंह रावत से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल आउट ऑफ रीच बताता रहा।