उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों के मामलों को लेकर महिला कांग्रेस सक्रिय हो गई है। आज महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती ज्योति रौतेला के नेतृत्व में महिला कांग्रेस पदाधिकारियों के पाँच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल महामहिम लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह से राजभवन, देहरादून में भेंट कर एक ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल ने राज्य में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप की मांग की। उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए, साथ ही पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय और सहायता उपलब्ध कराई जाए।
ज्ञापन में प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि प्रदेश में आए दिन छेड़छाड़, दुष्कर्म, घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं, जिससे महिलाओं में असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है। उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से संबंधित मामलों में सख्त कार्रवाई और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की भी अपील की।
महामहिम राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन की एक प्रति भी संलग्न की गई।