ये गर्व और नये संकल्पों का वक्त है: डॉ राखी

ये गर्व और नये संकल्पों का वक्त है: डॉ राखी

देहरादून, 15 अगस्त। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ राखी घनशाला ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारे देश की सैन्य, कूटनीतिक और राजनीतिक क्षमताओं को देखकर दुनिया आश्चर्यचकित है। यह हमारे लिए गर्व करने और देश के लिए नये संकल्प लेने का वक्त है।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी परिसर में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद डॉ राखी घनशाला स्वतंत्रता दिवस समारोह को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने युवाओं से नव निर्माण में पूरी क्षमता से जुटने का आह्वान किया और शिक्षकों से छात्र छात्राओं को नवीनतम तकनीकों से जोड़ने के साथ ही सदाचार, सेवा, संस्कार और राष्ट्रहित में समर्पित होने की भावना विकसित करने का संकल्प लेने को कहा। डॉ राखी ने कहा कि हमें मिलकर ऐसे भारत का निर्माण करना है जिसमें प्रेम, सद्भाव, शिक्षा, स्वास्थ्य और उन्नति के समान अवसर हों।

इस अवसर पर कुलपति डॉ अमित आर. भट्ट ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने अदम्य साहस, त्याग और बलिदान से हमें आज़ादी का अनमोल उपहार दिया है। अब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आजाद देश को ज्ञान, नवाचार और प्रौद्योगिकी की शक्ति से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा के छात्र- छात्राएं केवल अकादमिक उत्कृष्टता में ही नहीं, बल्कि नए विचारों और रचनात्मक समाधानों के माध्यम से समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

डॉ राखी घनशाला ने बेहतरीन प्रदर्शन के एनसीसी और एनएसएस के कैडिटों को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों की प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए अनुकृति गुंसाई, कृतिका कौंडिल्य, निकीता गुंसाई और ब्रह्मास ग्रुप के सदस्यों को 21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *