राजनाथ सिंह ने सीएम योगी , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया

नई द‍िल्‍ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और अन्य बीजेपी नेताओं के साथ रोड शो किया। राजनाथ स‍िंह कुछ देर में नामांकन दाखिल करेंगे। रोड शो भाजपा प्रदेश मुख्यालय से निकलकर हजरतगंज के रास्ते परिवर्तन चौक से स्वास्थ्य भवन तिराहे तक पहुंचेगा। भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बदली गई है।

राजनाथ स‍िंह के रोड शो और नामांकन को लेकर यातायात व्यवस्था सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बदली रहेगी। सामान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग से जाएंगे।

चारबाग से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसे केकेसी से होकर कैटोनमेंट के रास्ते जाएंगी।
बापू चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन लालबाग या सिसेंडी तिराहे के रास्ते जाएंगे।
हजरतगंज चौराहे से वाहन बाबू की ओर नहीं जाएंगे।
डालीगंज तिराहा से वाहन सीडीआरआई तिराहा, स्वास्थ्य भवन चौराहे को नहीं जाएंगे। यह वाहन इक्का तांगा नदवा बंधे से जा सकेंगे।
सिकंदराबाद चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन दैनिक जागरण चौराहे से होकर जाएंगे।
रोडवेज बस 1090 से चिरैया झील के रास्ते कैसरबाग बस अड्डे को नहीं जाएंगे। यह बंदरिया बाग से कैटोनमेंट के रास्ते जा सकेंगी।
परिवर्तन चौक चौराहे से वाहन केडी सिंह बाबू स्टेडियम के रास्ते हजरतगंज को नहीं जाएंंगे। यह वाहन एसबीआई कट से हनुमान सेतु चिरैयाझील चौराहे के रास्ते जाएंगे।
सीएमओ कार्यालय चौराहे से वाहन चकबस्त की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन कैसरबाग बस अड्डा चौराहा, अशोकलाट चौराहा अथवा रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा के रास्ते जाएंगे।
सफेद बारादरी से वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन अशोकलाट चौराहे से जाएंगे।
कैसरबाग बस अड्डे से वाहन चकबस्त चौराहे की ओर नहीं जाएंगे। यह वाहन अशोकलाट चौराहा, सीएमओ कार्यालय चौराहा, रेजीडेंसी तिराहा, डालीगंज चौराहा के रास्ते जाएंगे।
कहां होगी पार्किंग?
बापू भवन तिराहे से नामांकन जुलूस में शामिल होने वाले वाहन चालक लालबाग होते हुए नगर निगम के सामने मल्टीलेवल पार्किंग में पहुंचेंगे। यहां वाहन पार्क करेंगे।
बंदरिया बाग, अटल चौक अथवा सिकंदरबाग होते हुए नामांकन जुलूस में जो वाहन चालक जाएंगे। वह हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग में अपने वाहन पार्क करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *