सीएम धामी ने फिल्म जगत के कलाकारों को दिया सम्मान

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मुंबई में वैश्विक निवेशक सम्मेलन के क्रम में आयोजित रोड शो के दूसरे दिन फिल्म उद्योग से जुड़े निर्माता, निर्देशक व कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस खास मौके पर खुद सीएम धामी ने फिल्मों के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शूटिंग के लिए देश व दुनिया के सबसे सुंदर व अच्छे गंतव्य हैं। नैनीताल, मसूरी, औली, चकराता, पिथौरागढ़, मुनस्यारी, चोपता, हर्षिल व फूलों की घाटी जैसे मनोहारी स्थान उत्तराखंड में हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने फिल्म जगत से जुड़े अभिनेता जितेंद्र समेत अन्य कलाकारों को सम्मानित भी किया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश के साथ ही बदरी-केदार धाम और गंगा-यमुना जैसी सदाबहार नदियां हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश की यात्रा का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के बाद ज्योलीकांग, आदि कैलास जैसे उच्च हिमालयी क्षेत्र में भी पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार फिल्म निर्माताओं व वेब सीरीज बनाने वाले निर्माता-निर्देशकों के लिए कई योजनाएं प्रदेश में संचालित कर रही है। उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने को सरकार निरंतर प्रयासरत है।

फिल्म नीति से मिलेगा प्रोत्साहन

सीएम धामी ने बताया कि फिल्म नीति और नई सेवा क्षेत्र नीति के अंतर्गत फिल्म एवं मीडिया प्रोत्साहन के लिए फिल्म सिटी, फिल्म संस्थानों, नए शूटिंग स्टूडियो, प्रोडक्शन हाउस व नए सिनेमाघरों की स्थापना को शामिल किया गया है। महानिदेशक सूचना व फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्याधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि फिल्मों की 75 प्रतिशत शूटिंग होने पर ङ्क्षहदी फिल्मों के लिए 1.5 करोड़ तक की सब्सिडी, क्षेत्रीय फिल्मों के लिए 25 लाख की सब्सिडी और अन्य राज्य की भाषाओं की फिल्मों को 15 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है।

सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही सरकार

प्रदेश सरकार इस सब्सिडी को बढ़ाने पर विचार कर रही है। साथ ही ओटीटी, वेब सीरीज, टीवी और सीरियल, डाक्यूमेंट्री व शार्ट फिल्म को भी अनुदान देने पर विचार चल रहा है। इस दौरान फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों व निदेशकों ने कई सुझाव दिए। साथ ही उत्तराखंड में शूटिंग के लिए उत्सुकता दिखाई।

सीएम धामी ने दिया न्यौता

मुख्यमंत्री ने सभी को निवेशक सम्मेलन में आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम में निदेशक विवेक अग्निहोत्री, अर्चना पूरण सिंह, हिमानी शिवपुरी, रमेश तौरानी, राज शांडिल्य, राहुल व दीपक डोबरियाल समेत फिल्म जगत से जुड़े कई कलाकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *