भुवनेश्वर-दौलावलिया मोटर मार्ग पर कार खाई में गिरी, एक की मौत; तीन घायल

गंगोलीहाट। भुवनेश्वर से दौलावलिया मोटर मार्ग में एक कार खाई में गिर गई। कार में चार लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग घायल गए। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, एक अल्टो कार यूके 05 डी 3234 चंडिका घाट से दौलावलिया जा रही थी। दौलावलिया पहुंचने पर कार अचानक अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य शुरू किया। वाहन में सवार सभी घायलों का रेस्क्यू कर निजी वाहन से स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

नंदन सि‍ंह की मौत

चिकित्सक ने 47 वर्षीय नंदन सिंह, पुत्र स्व. रूप सिंह निवासी ग्राम दौलावलिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल 41 वर्षीय मनोज उर्फ मनिंदर, पुत्र त्रिलोक सिंह सिंह निवासी ग्राम छडौली और 33 वर्षीय विष्णु पुत्र संतराम निवासी तीन धरूआ थाना शांति बाजार जिला दरबिया नेपाल को को प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जबकि एक अन्य घायल 40 वर्षीय विजय पुत्र जगतराम निवासी ग्राम राजापुर मुरईया थाना राजापुर जिला दरविया नेपाल हाल निवासी ग्राम छडौली थाना गंगोलीहाट का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। वाहन को वाहन स्वामी मृतक नंदन सिंह चला रहा था। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग सका है।

 

कार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर में घुसा तेज रफ्तार डंपर

संवाद सहयोगी, बाजपुर। कार को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर रेलवे क्रॉसिंग के अस्थाई डिवाइडर में जा घुसा। हादसे में डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। केबिन में फंसा चालक बाल-बाल बचा।

ग्राम मदारपुर का मझरा चंदनपुर तहसील शाहबाद थाना पटवाई जनपद रामपुर (उप्र) निवासी डंपर चालक चरन सिंह (19) पुत्र अमर सिंह अपने साथी क्लीनर सुभान (35) पुत्र दुल्हा हसन के साथ में एक स्टोन क्रशर से खनन सामग्री भरने के लिए आ रहा था।

बुधवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे रेलवे स्टेशन रोड के मोड़ से अचानक मुख्यमार्ग पर पहुंची कार को बचाने के लिए डंपर चालक ने पावर ब्रेक लगा दिया। जिससे डंपर अनियंत्रित होकर नैनीताल स्टेट हाइवे स्थित रेलवे क्रासिंग के अस्थाई डिवाइडर में जा घुसा।

केबिन में फंसा चालक हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचा। डंपर चालक ने बताया कि यदि वह पावर ब्रेक लगाने के साथ ही डंपर को दूसरी साइड नहीं काटता तो कार में सवार तीन से चार लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी को सुरक्षा मानकों के अनुरूप रिफ्लेक्टर इत्यादि लगाने व ब्रेकर बनवाने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *