भाजपा प्रदेश में निकालेगी विजय संकल्प यात्रा,18दिसम्बर से होगी शुरू

भाजपा प्रदेश में निकालेगी विजय संकल्प यात्रा,18दिसम्बर से होगी शुरू,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा 17दिसम्बर को हर की पैड़ी पर यात्रा रथों का करेंगे गंगा पूजन।

हरिद्वार।भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार की एक बैठक अनुराग पैलेस ज्वालापुर में हुई बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी द्वारा किया गया बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि आगामी 18 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे पंतदीप मैदान से विजय संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे उसके पश्चात यात्रा चार दिनों तक हरिद्वार जनपद की सभी विधानसभाओं में जाएगी उसके बाद यात्रा गढ़वाल की अन्य विधानसभाओं में जाएगी।
कौशिक ने बताया कि कुमाऊं में विजय संकल्प यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे यात्रा के उत्तराखंड प्रदेश संयोजक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बताया कि दिनांक 17 दिसंबर को अपराहन 3:00 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी द्वारा हर की पौड़ी पर गढ़वाल और कुमाऊं में जाने वाले विजय संकल्प रथो का गंगा पूजन किया जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए कहा कि यह यात्रा 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत का मार्ग प्रशस्त करेगी वही कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरने का काम भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *