द्वाराहाट विधानसभा क्षेत्र मे जगह जगह एक पोस्टर लगाए गए है,जिसमें एक माँ की गोद में एक बेटी दिखाई गई है, पोस्टर पर लिखा है कि माँ मेरा पिता कौन,पोस्टर से मची भारी हलचल।
द्वाराहाट।द्वाराहाट विधानसभा मे एक पोस्टर ने हलचल मचा दी है। विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में कफड़ा जालली और द्वाराहाट के साथ-साथ कई स्थानों पर पोस्टर देखने को मिला है। पोस्टर पर एक मां की गोद में बच्चा दिखाया गया है और लिखा गया है की माँ मेरा पापा कौन हैऔर साथ ही लिखा है ऐसे में कैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ। पोस्टर में न तो प्रिंटिंग प्रेस का नाम है और न ही मुद्रक का नाम और पोस्टर उस समय लगाया जब पूरे विधानसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा द्वाराहाट विधायक महेश नेगी को मिली क्लीन चिट की खबर से उत्साहित होकर आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है।इन पोस्टरों की चर्चा आज द्वाराहाट में जगह जगह औऱ हर गली मोहल्लों मेंजम कर हो रही है । हर जगह यही बात है कि ये किसने लगाए पोस्टर क्या कांग्रेस की ओर से लगाए गए या फिर भाजपा के द्वाराहाट विधानसभा से किसी दावेदार या फिर किसी अन्य पार्टी ने यह सवाल सबके जेहन में कौंध रहा है ।जो भी हो कही न कही राजनीति हल्के में इसकी चर्चा भी खास बना रही है।