नई दिल्ली, कंगना रनोट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया हैl इसमें उन्होंने पीएम मोदी की सराहना की हैl
कंगना ने लिखा है, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की बधाईl आपकी हर दिन देश की सेवा करने का अथक प्रयास हम सभी के लिए एक प्रेरणा का स्रोत है। आप दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता और हमारे लिए एक आदर्श हैं जो बड़े सपने देखने का साहस करते हैं। जब कभी एक सफल व्यक्ति को देखते हैं, तो हम केवल उसके सामजिक गौरव को देखते हैंl हम उनके व्यक्तिगत बलिदान या असफलताओं को कभी नहीं देखतेl आपने न सिर्फ ऐसी कई बाधाओं पर विजय पाई है बल्कि आपने आपके सबसे कठोर आलोचकों पर भी जीत प्राप्त की है।’
कंगना रनोट ने आगे लिखा है, ‘मुझे लगता है कि एक नागरिक को अपने नेता से प्रश्न पूछने या आलोचना करने का अधिकार हैl आपने न केवल आम आदमी की बात सुनी है, बल्कि आपको हो रही आलोचनाओं को शांति से सुनने की कला भी आती हैl मुझे आशा है कि किसी दिन मैं भी कला में पारंगत हो सकूंगी। हाहा। हमारा देश कोविड टीकाकरण मामले में हर दिन नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा हैl मैं आपको इस महामारी से अत्यधिक संवेदनशीलता और सटीकता के साथ निपटने के लिए बधाई देती हूं। आप लंबे समय तक स्वस्थ रहें और इस महान राष्ट्र की सेवा करते रहें। एक बार फिर से आपको जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई प्रधानमंत्री जी नरेंद्र मोदीl’
कंगना रनोट फिल्म एक्ट्रेस हैl वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl कंगना रनोट की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की जाती हैl कंगना रनोट की हाल ही में फिल्म थलाइवी रिलीज हुई हैl कंगना रनोट कई अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी की सराहना करती नजर आई हैl वह पीएम मोदी का पक्ष सोशल मीडिया पर अक्सर रखती हैl