सीडीएस जनरल रावत औऱ उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटकर पहुंचा अपने घर, बेटियां ताबूतों को निहारती रही एक टक, गमगीन हुआ माहौल,प्रधानमंत्री सहित सभी हस्तियों ने दी श्राद्धाजंलि।
नई दिल्ली। तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत आज आखिरी बार अपनी पत्नी के साथ घर तो पहुंचे, लेकिन तिरंगे पर लिपटकर। जैसे ही आज उनका और उनकी पत्नी मधुलिका रावत का पार्थिव शरीर कारज मार्ग स्थित उनके आवास पर लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया। इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने नम आंखों से उन्हें श्रृद्धांजलि अर्पित की। वहीं सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अंतिम दर्शनों को लोग उमड़ आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित तमाम हस्तियों ने उन्हें श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शहीदों के परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
जैसे ही कल देर शाम सीडीएस जनरल रावत सहित अन्य शहीदों के पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचे तो उनके परिजन भी पालम एयरपोर्ट पहुंच गए। इस दौरान जनरल रावत की बेटियां ताबूतों को एकटक निहारती रही। इस दौरान वहां माहौल गमगीन हो गया, हर किसी की आंख नम थीं । सीडीएस बिपिन रावत का अंतिम संस्कार आज शाम दिल्ली कैंट में किया जायेगा।