रोजगार के मुद्दे पर संसदीय कार्यमंत्री और विपक्ष के बीच में हुई नोकझोंक।
देहरादून। विधानसभा सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस ने आंदोलन कर रहे कर्मियों की मांगो और रोजगार के मुद्दे पर सरकार की घेरेबन्दी की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह की संसदीय कार्यमंत्री वंशीधर भगत के साथ नोकझोंक भी हुयी।
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नियम 58 के तहत पूछे गये प्रश्न में कहा कि रोजगार के मसले में सरकार की दो आंकड़े है और इससे स्पष्ट है कि सरकार सच नहीं बोल रही है। उन्होंंने कहा कि 22 दिसम्बर 2020 को सरकार ने कहा कि राज्य में 10 लाख लोगो को रोजगार दिया गया है। जबकि आज सरकार ने जवाब दिया है कि 7 लाख लोगो को रोजगार दिया गया है। सरकार रोजगार के मुद्दे पर पहले भी गुमराह करती रही है और राज्य में बेरोजगारी चरम पर है। संसदीय कार्य मंत्री गुमराह कर रहे है।
वहीं उन्होंने पीडबल्यूडी,पीआरडी सहित कई महकमो में कर्मियों की मांग को अनसुना करने की बात भी उठाई। मामले में वरिष्ठ मंत्री हरक सिंह रावत ने बचाव में कहा कि जवाब सही है,क्योंकि जो नियुक्तियां सरकार ने बाद में की है उनका उल्लेख नहीं किया गया है। उन नियुक्तियो की संख्या को जोड़ दिया जाए तो यह 10 लाख से अधिक है।