उत्तराखंड में आयोजित विजय सम्मान रैली में आज कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि उत्तराखंड और मेरा नाता कुर्बानी का हैं। इस बात को सुनते ही रैली में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर राहुल गांधी समर्थन किया।राहुल गांधी ने सबसे पहले मंच पर उपस्थित
कांग्रेसी नेताओं और सैनिकों का अभिनंदन किया, साथ ही राहुल गांधी ने हेलीकॉप्टर क्रैश की घटना में अपनी गंवाने वाले सीडीएस बिपिन रावत और उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य सैनिकों को याद कर श्रद्धांजलि दी।
राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे को लेकर राजनीतिकारों का है कहना :
राहुल गांधी का उत्तराखंड दौरा राजनैतिक मायनों में काफी महत्वपूर्ण रहा हैं। राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि चुनाव से पूर्व उत्तराखंड में राहुल गांधी का आगमन और विजय सम्मान रैली का आयोजन उत्तराखंड की सैनिक पृष्ठभूमि के वोटरों को अपनी ओर खींचने में महत्वपूर्ण हैं। वहीं कहना हैं कि रैली में जिस संख्या में लोग पहुंचे उस हिसाब से कहीं ना कहीं उत्तराखंड में कांग्रेस अपनी जगह बनाती दिख रही है।
उत्तराखंड ःराहुल गांधी को सुनने के लिए पहुँचे हजारों काँग्रेस समर्थक।।
देहरादून ।रैली में शामिल होने वाले वाहनों से शहर भर में जाम के हालात।।
कांग्रेसी नेताओं का था बीजेपी की रैली से ज्यादा लोग जुटाने का लक्ष्य।।
कांग्रेस ने अधिक संख्या बढ़ाने के लिए झोंकी पूरी ताकत।।
विजय सम्मान रैली का राहुल गांधी कर रहे संबोधन।।
आगामी 2022 के चुनावों के मद्देनजर आयोजित की गई विजय सम्मान रैली।।
सरकार बनने पर युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के दरवाजे।।राहुल गाँधी
पूंजीपतियों को नही मध्यम वर्ग के व्यापारियों का होगा विकास।।गांधी
रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों को भी किया सम्मानित।।
राहुल गांधी ने मंच पर चाय बेचने वाले आम आदमी के हाथों से पी चाय,उनके इस अंदाज की खूब हो रही है चर्चा।
राहुल गांधी ने मंच पर आम चाय वाले के हाथ से चाय पी जिसके बाद से ही राहुल गांधी की चाय की चुश्की राजनेतिक चर्चा में आ गई है। परेड मैदान में चाय बेचने वाले ने मंच पर आकर राहुल गांधी को चाय पेश की है। राहुल गांधी केसाथ ही मंचासिन अन्य नेताओं और पूर्व सैनिकों ने भी चाय की चुस्की ली है।
विजय सम्मान रैली को संबोधित करने देहरादून पहुंचे राहुल गांधी को सुनने के लिए भारी संख्या में प्रदेशभर से लोग पहुंचे है। जनसभा में राहुल के संबोधन से ज्यादा उनका वीवीआईपी कल्चर छोड़कर आम आदमी से चाय पीने का अंदाज खूब चर्चा में रहा है।