प्रथम दून स्टार कप ( memory of रोहित नेगी मेमोरियल )
आज प्रथम मैच कैंट ब्लू v/s दून यूनाइटेड के मध्य खेला गया मैच निर्धारित समय तक 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ
पेनाल्टी शूट आउट में कैंट ब्लू ने दून यूनाइटेड को 11-10से हराया
टूर्नामेंट का दूसरा मैच सी टी यंग और विजय कैंट के मध्य खेला गया जिसमें सी टी यंग ने 6-0 से जीता
सी टी यंग के लिए अर्पण थापा ने 9 वे और 32 वे ,. ऋषभ ने 20 वे और 55 मिनट मे ,. यमन ओर साहिल ने 39 और 58 मिनट में गोल किए
कल के मैच
प्रथम मैच बाला जी ब्वॉयज v/s प्रेरणा अकादमी समय 11 am
दूसरा मैच स्पोर्ट हॉस्टल v/s गढ़वाल स्पोर्टिंग समय 1 pm
तीसरा मैच दून वैली v/s विल्स यूथ के मध्य खेला जायेगा