पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अपने फेसबुक लाइव/वर्चुअल चुनाव प्रचार के क्रम में विधानसभा कपकोट की सम्मानित जनता जनार्दन/मतदाताओं को सम्बोधित किया

पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने अपने फेसबुक लाइव/वर्चुअल चुनाव प्रचार के क्रम में विधानसभा कपकोट की सम्मानित जनता जनार्दन/मतदाताओं को सम्बोधित किया। कपकोट में उन्होंने अपना पुराना भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए अपने कई दिवंगत साथियों को भी याद किया और कहा कि चंद्र सिंह शाही कांग्रेस के स्तम्भ थे, कपकोट का नाम लेते ही नैथाणा गांव की याद आ जाती है हमारी परंपरागत हमारी संस्कृति नैथाणा के घरों में वास करती है कैप्टेन शाही साहब, चंद्र सिंह शाही जिन्होंने श्रमदान से बागेश्वर से कपकोट को जोड़ने वाली सड़क दी थी बहुत से ऐसे कर्मवीर कपकोट की कर्मभूमि से है कैसे चंदे से स्कूल खड़ा कर देते थे ।उन्होंने कहा कि कपकोट की कर्मभूमि में अदभुत वीर सैनिक की यह भूमि है ,यहां माँ कलिंगा भी वास करती है उनका आशीर्वाद भी है ।श्रावत ने ललित फर्स्वाण व हरीश नैथानी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज हर तरफ सड़क बन गयी है ,ये सब ललित फर्सवाण व हरीश नैथानी की मेहनत है ,व जोश है ।हमने युवा जोश व अनुभवी बुज़र्गों का तकनीक के साथ समावेश किया है ।हमारी सरकार के समय ललित फर्स्वाण ने अनेको कार्य कपकोट की जनता के लिए किए है यहां डिग्री कालेज, तहसील, अनेको संस्थाये जो है उससे ये सब गर्व से कह सकते है जितने डिग्री कालेज हमारी विधानसभा में है उतने किसी विधानसभा में नही है ,यहां शामा की प्रशिद्ध नारंगी जो विलुप्त हो रही है उसको भी हम एक नया आयाम देकर पुनः प्रशिद्ध करेंगे। आज कपकोट से रामनगर तक फुर से पहुँच जाते है उसका भी श्रेय भी ललित फर्सवाण व हरीश नैथानी को देता हूँ जिससे कपकोट जनता को समस्याविहीन सड़क दी। कपकोट की कीवी जो आज देश मे नाम रोशन हो रहा है 2013 की आईभीषण आपदा में जब उत्तराखंड में त्राहि त्राहि थी सभी सड़के संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गए थे तब हमारी सरकार ने सभी सड़के संपर्क मार्ग बनाकर जनता के हित के सारे कार्य कर अपनी जनता को सभी सेवाओ से जोड़ा था। हमारी सरकार ने सभी वर्गों को साथ लेकर अपनी माताएं बहनों के साथ साथ सभी के लिए अनेको पेंशन शुरू की गई थी

आज़ादी के आंदोलन में भी यहाँ के लोगों का अभूतपूर्व योगदान रहा है, आज़ादी के आंदोलन के कई सेनानियों जिनमें चंद्र सिंह शाही कैप्टेन शाही जी सहित कईयों का नाम लेते हुए उनको नमन किया और कहा कि आजीवन गांधीवाद का पालन कर हम सबका गौरव बढ़ाया है।

वहीं मंहगाई पर भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार को घेरने से नहीं चूके और लगे हाथ अपनी पेंशनों को भी गिनाया हमने 3 वर्षों के अंदर 1 लाख 15 हजार से समाज कल्याण की पेंशनों को बढ़ाकर 7 लाख, 25 हजार से ऊपर पहुंचाया और राशि को बढ़ाकर ₹1000 और ₹1250 किया। अब 1800तक करेंगे 18 प्रकार की पेंशनें प्रारंभ की। अब हमारा वादा है कि हम इस संख्या को 21 पेंशनों के साथ 10 लाख तक पहुंचाएंगे। हमने इसमें 3 नई पेंशनें प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। पहली कुड़ी-बाड़ी पेंशन योजना जो 40 वर्ष से ऊपर के उन लोगों को जो दूर-दराज के गाँवों को आबाद किये हुये हैं, उनको मिलेगी। दूसरी पेंशन योजना उन श्रमिकों के लिये है जो पुल, सड़क और दूसरे निर्माण कामों में लगे हुए हैं और तीसरी पेंशन योजना हमारे मंगल गीत गाने वाली बहनों के लिए है। हम मांगलिक गीतों के समूहों से जो महिलाएं संबद्ध हैं उन सबको पेंशन योजना के अंतर्गत लाएंगे। स्कूल के ड्रेस व अन्य उत्पाद बनाने की ट्रेनिंग दे कर 28नए तरह के कार्यों में रोज़गार देकर स्वरोज़गार में लोगों को लगाएँगे ,स्थानीय कृषि उत्पाद में बोनस दे ,गाँवों को सड़क से जड़ पलायन को रोकने का काम करेंगे ।”हमने किया है, आगे भी करके दिखाएंगे” आप इंतजार करिये 2022 के परिणामों का मंहगाई के लिये भी उन्होंने कहा की रसोई गैस सिलैण्डर की कीमत कम करने व बीजली पर सब्सिडी देने की बात को भी देाहराया। रिक्त पड़े हुये 32 हजार पदों को सत्ता में आते ही भरने का काम करेंगे। 10 प्रतिशत पदों में वृद्धि करेंगे। सूक्ष्म स्वरोजगार के नये अवसर तलाशेंगे और लोगों को उससे जोड़ने की बात कही। उन्होंने अपने पुराने रिस्ते की दुहाही देते हुये कहा कि यह तब संभव होगा जब ललित फर्सवाण जी उत्तराखण्डियत की लड़ाई लड़ने में मेरे साथ रहेंगे। इनके हाथ मजबूत करने से ही मेरे हाथ मजबूत होंगे।

सुरेंद्र कुमार ,उपाध्यक्ष एवं सलाहकार प्रदेश कांग्रेस ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *