पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहुँचे देहरादून के गाँधी पार्क में गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में संगठन धरने पर बैठे हुये हैं, अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हुये एक संगठन के नेता श्री प्रवीण सिंह काशी जी को बहुत मिन्नतों के बाद मैं उपवास तोड़नेे पर सहमत करवा पाया, सभी संगठनों की छोटी-छोटी मांगें हैं, PRD के भाई-बहनों की मांग मुख्यमंत्री की घोषणा अनूरूप 300 दिनों की ड्यूटी दिये जाने का शासनादेश जारी करने की है, शिक्षा प्रेरक को उद्यान विभाग के प्रशिक्षित व दाई माताओं की मांगें बहुत छोटी-छोटी हैं, मगर शासन पूर्णत: संवेदनहीन बना हुआ है। मैं, सरकार को सावधान करना चाहता हूँ यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो कांग्रेस, इस सौभाग्य को सहर्ष ग्रहण करेगी। सावधान, भाजपाई सरकार सावधान।