उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार ने पटल पर रखेआठ विधेयक

उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सरकार ने पटल पर रखेआठ विधेयक,नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने की नीति लागू करेगी सरकार।

देहरादून।शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक 2021 समेत आठ विधेयक सरकार ने पटल पर रखे। प्रदेश सरकार ने देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम को समाप्त करने का निर्णय लिया था।
सरकार नजूल भूमि पर फ्री होल्ड का अधिकार देने के लिए भी सदन में बिल पेश किया। इस बिल के तहत सरकार नजूल भूमि को फ्री होल्ड करने के लिए नीति को लागू करेगी।
सदन में पेश हुए ये विधेयक
-उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन निरसन विधेयक, 2021
-उत्तराखंड पंचायती राज द्वितीय संशोधन विधेयक, 2021
-आम्रपाली विश्वविद्यालय के विधेयक, 2021
-उत्तराखंड नजूल भूमि प्रबंधन व्यवस्थापन एवं निस्तारण विधेयक 2021
-सोसाइटी रजिस्टरीकरण उत्तराखंड संशोधन विधेयक, 2021
-उत्तराखंड (उत्तरप्रदेश) लोक सेवा (अधिकरण)(संशोधन) विधेयक 2021
-उत्तराखंड सिविल विधि संशोधन विधेयक, 2021
उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडली, विकास एवं विनियमन पुनर्जीवित विधेयक 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *